देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह का कहना है कि आजीवन सहयोग निधि के नाम पर अपने विधायकों को 40-40 लाख रुपये वसूलने का टाग्रेट देकर भाजपा लोगों से मोदी-त्रिवेंद्र टैक्स वसूल रही है। राजीव भवन में प्रेस वार्ता में प्रीतम सिंह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के बावजूद राज्य कठिन आर्थिक दौर से गुजर रहा है। विकास ठप पड़ा है। भाजपा सरकार को जनता के सरोकारों से कोई लेना देना नहीं है और वह लगातार जनविरोधी फैसले ले रही है। उसका ध्यान राज्य के आर्थिक विकास पर नहीं बल्कि आजीवन सहयोग निधि के जरिए 25 करोड़ रुपये की वसूली का है। उन्होंने कहा कि भाजपा के ही एक विधायक ने कहा है कि हर विधायक को 28 जनवरी तक 40-40 लाख रुपये वसूलने का लक्ष्य दिया गया है । प्रीतम सिंह ने आरोप लगाया कि यह धनराशि भाजपा शराब, खनन ,वन माफियाओं से इकट्ठा कर रही है। सरकार व भाजपा ने खुद कहा कि अभी तक लक्ष्य का 15 फीसद ही वसूल हो पाया है। वहीं हरिद्वार के एक भाजपा विधायक कहते हैं । जिलाधिकारी से ईट भट्टे वालों को प्रदूषण के नाम पर फोन करवा दो एक दिन में ही चार-पांच करोड़ इकट्ठा हो जाएंगे। प्रीतम सिंह ने कहा कि पैसा इकट्ठा करने के लिए भाजपा ऐसे ही गलत तरीके अपना रही है। एक मंत्री ने दावा किया कि उसने एक दिन में ही एक करोड़ इकट्ठा कर लिए। उन्होंने कहा कि भाजपा को साफ करना चाहिए कि उसे आखिर कौन लोग धन दे रहे हैं। वह किनसे धन वसूल रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सूखे की चपेट में है। मगर सरकार ने अब तक इसका आकलन नहीं किया। और तो और केंद्र से सहायता तक नहीं मांगी। किसानों के प्रति उसका रवैया अमानवीय है। ऐसे में वह बताए कि किसानों की आय दोगुनी कैसे होगी। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो कांग्रेस आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के जमाने में भाजपा महंगाई की रट लगाए रहती थी। लेकिन आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का मूल्य बहुत कम होने के बावजूद पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ाए जा रहे हैं। पिछले एक महीने में पेट्रोल की कीमत दो रुपये तो डीजल की कीमत साढ़े तीन रुपये तक बढ़ गई।