विधायक के जाति प्रमाणपत्र को लेकर राजभवन में दी दस्तक, कार्यवाही की मांग
देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। उत्तराखंड में सत्ताधारी विधायको के बीच जाति प्रमाण पत्र को लेकर चल रही नूरा-कुश्ती में अब प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी कूद पड़ी है। भाजपा विधायक के जाति प्रमाणपत्र को लेकर न केवल उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी ने राजभवन में दस्तक दी, अपितु आवश्यक कार्यवाही करने की भी मांग कर डाली।
प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा के बीच रार एक बार फिर से तेज होती नजर आ रही है। इस बार दोनों दलों के बीच रार तेज होने के पीछे हरिद्वार जिले में भाजपा विधायकों कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और देशराज कर्णवाल के बीच विवाद में जाति प्रमाणपत्र पर अंगुली उठना है। भाजपा विधायक के जाति प्रमाणपत्र को कांग्रेस ने न केवल मुद्दा बना लिया है, अपितु इस मामलें को लेकर राजभवन में दस्तक तक दे दी है।
उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन जाकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि सत्ताधारी दल के एक विधायक प्रणव सिंह चैम्पियन द्वारा अपने ही दल के दूसरे विधायक देशराज कर्णवाल पर गम्भीर आरोप लगाए है। श्री चैम्पियन के अनुसार श्री कर्णवाल का जाति प्रमाण पत्र फर्जी है, जिसके आधार पर उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ा।
ज्ञापन में उत्तराखंड कांग्रेस की ओर से मांग की गयी है कि विधायक प्रणव सिंह चैम्पियन द्वारा लगाये गये आरोपों के मद्देनजर विधायक देशराज कर्णवाल के दस्तावेजो की पड़ताल की जाए। जांच में दोनों में से दोषी पाये जाने वाले विधायक पर कठोर कार्यवाही की जाए। प्रतिनिधि मण्डल में विजयपाल सजवाणए विक्रम सिह नेगी पूर्व विधायकए सूर्यकान्त धस्माना प्रदेश उपाध्यक्षए डा0 आर0 पी0 रतूडी प्रदेश प्रवक्ताए लालचन्द शर्मा महानगर अध्यक्ष सम्मिलित हुए।
उधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पत्रकारो से अनौपचारिक वार्ता के दौरान कहा कि जाति प्रमाणपत्र में फर्जीवाड़े का विधायक का आरोप गंभीर है। सरकार को खुद ही इस मामले की जांच करानी चाहिए। सरकार ऐसे मामले में चुप्पी नहीं साध सकती। उन्होंने विधायक कुंवर प्रणव सिंह के राष्ट्रपति महात्मा गांधी को लेकर दिए बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि भाजपा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान कर रही है।