नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने बताया कि वर्ष 2014 से 2016 तक देश में 36 हज़ार किसानों ने आत्महत्या की है।
लोकसभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने बताया कि 2014 से 2016 तक देश में 36 हज़ार किसानों ने की आत्महत्या की है। केंद्रीय कृषि मंत्री ने बताया कि देश में 52 फीसदी कृषक परिवारों पर कर्ज़दार होने का अनुमान है, जिनके ऊपर औसत 47 हज़ार रूपए का क़र्ज़ बकाया है। बकाया क़र्ज़ का 60 फीसदी संस्थागत स्रोतों से लिया गया है, जिसमें से बैंकों से 42.9 फीसदी, सहकारी समिति से 14.8 फीसदी और सरकार से 2.1 फीसदी क़र्ज़ लिया गया है। केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने यह बात ग्रामीण क्षेत्रों में 70वें राउंड के कृषि परिवार के सर्वेक्षण के आधार पर रखी।