रूद्रपुर। मण्डलायुक्त कुमांयू राजीव रौतेला 13.06.2018 दिन बुधवार को जनपद उधमसिंह नगर के भ्रमण पर आ रहे है। उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने बताया मण्डलायुक्त प्रातः 09 बजे से 09.30 बजे तक जवाहर लाल नेहरू जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करेंगे तत्पश्चात प्रातः 09.30 बजे से तहसील रूद्रपुर के ई-डिस्ट्रिक/जनाधार कक्ष का उद्घाटन एवं कलेक्ट्रेट उधमसिंह नगर का निरीक्षण व विकास कार्याे की समीक्षा करेंगे। जिलाधिकारी ने बताया मण्डलायुक्त 12 बजे से 01.30 बजे तक एपीजे अब्दुल कलाम सभागार मे जनप्रतिनिधियो व आम जनता के साथ मुलाकात करेंगे। जिलाधिकारी ने सभी जनप्रतिनिधियो से मण्डलायुक्त से मुलाकात हेतु 12 बजे एपीजे अब्दुल कलाम सभागार मे पहंुचने की अपील की है। मण्डलायुक्त सांय 03 बजे से 04 बजे तक टाटा सभागार मे उद्योगपतियो के साथ बैठक, 04 बजे से 04.30 बजे तक पंतनगर एयरपोर्ट का निरीक्षण व 04.40 से सांय 06 बजे तक समस्त नगर आयुक्त, उप जिलाधिकारी, तहसीलदार व अधि0 अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।