मतगणना कार्मिक पारदर्शिता व सावधानी से करें जिम्मेदारियों का निर्वहन: काण्डपाल

रूद्रपुर (गढ़वाल का विकास न्यूज)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 की मतगणना को निष्पक्ष व पारदर्शी सम्पन्न कराने के उद्देश्य से आज पोस्टल बैलेट की गिनती करने व बार कोड को स्केनिंग करने के सम्बन्ध में प्रशिक्षण एपीजे अब्दुल कलाम सभागार मे लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 हेतु नियुक्त एआरओ, सुपरवाइजरों, माइर्को आर्बजरो एवं गणना सहायकों को दिया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल ने कहा मतगणना कार्मिक पूरी सावधानी एवं पारदर्शिता से जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। उन्होने कहा यह एक समयबद्व कार्यक्रम है लिहाजा प्रत्येक कार्मिक अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी ईमानदारी एवं सावधानी से करें। उन्होने कहा प्रशिक्षण मे जो बताया जा रहा है उसे बारीकी से समझें, मन मे यदि कोई शंका हो रही है तो उसका समाधान करके ही प्रशिक्षण से जाये ताकि पोस्टल बैलेट की गिनती निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सम्पन्न कराई जा सके। उन्होने कहा पोस्टल बैलेट की गिनती हेतु बगवाडा मे 90 टेबल लगाई गई है। इन्टरनेट की सुविधा हेतु बीएसएनएल व एयरटेल की सुविधाएं ली जा रही है।
उन्होने कहा ईटीपीबीएस (इलेक्ट्रानिकली ट्रासमिटेट पोस्टल बैलेट सिस्टम) के अन्तर्गत 01 लिफाफे की पूरी प्रोसेस करने के बाद ही दूसरे लिफाफे की प्रोसेस शुरू की जाए। उन्होने कहा सभी लिफाफो की प्रोसेस पूर्ण होने के बाद ही पोस्टल बैलेट की गिनती प्रारम्भ की जायेगी। उन्होने कहा पोस्टल बैलेट के स्केनिंग के समय सर्वप्रथम 13सी (बाहरी लिफाफा), 13ए (मतदाता द्वारा भरा गया घोषणा पत्र) व 13बी (मतदाता का वोट वाला लिफाफा) की स्केंिनंग की जानी है। अपर जिलाधिकारी ने कहा मतगणना स्थल पर मोबाईल फोन पूर्णतया प्रतिबन्ध रहेगा। उन्होने कहा मतगणना की पूरी प्रक्रिया अभिकर्ताओं की मौजूदगी में सम्पन्न होनी है, इसलिए जरूरी है कि प्रत्येक जानकारी से दक्ष हो जायें। प्रशिक्षक पारितोष वर्मा व एनआईसी के दीपक जौहरी ने मतगणना सम्बन्धी आवश्यक अभिलेखों को तैयार करने का प्रयोगात्मक अभ्यास कराया साथ ही पोस्टल बैलेट का डेमों देकर मतगणना कार्य करने का पूर्वाभ्यास कराया।
अपर जिलाधिकारी ने बताया मतगणना का कार्य बगवाडा मण्डी मे किया जायेगा। उन्होने कहा सभी पोस्टल बैलेट गिनने वाले व स्केनिंग करने वाले सुपरवाईजरो व गणना सहायको को द्वितीय प्रशिक्षण 20 मई को बगवाडा मण्डी मे दिया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य कृषि अधिकारी डा0 अभय सक्सेना सहित विभिन्न मतगणना कार्मिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *