रूद्रपुर (गढ़वाल का विकास न्यूज)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 की मतगणना सफल सम्पन्न होने पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने बधाई दी है। उन्होंने अपने बधाई संदेश में जनपद के सभी नागरिकों, विभिन्न राजनैतिक दलों एवं प्रत्याशियों, निर्वाचन ड्यूटी मे लगे समस्त प्रशासनिक अधिकारी/नोडल अधिकारी/कार्मिक, स्वयं सेवी संगठनों, पुलिस, सुरक्षा बलों, मीडियाकर्मियो को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व का यह महान कार्य सभी के आपसी समन्वय व सहयोग से स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक तरीके से सम्पन्न हुआ है, इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।