मतदाताओं को किया गया जागरूक

रूद्रपुर। जनपद के मतदाताओं को जागरूक करने हेतु जनपदभर में मतदाता जागरूकता दिवस कार्यक्रम आयोजित कराये गये। जनपद में मुख्य कार्यक्रम स्पोर्टस स्टेडियम में आयोजित किया गया। जहां कार्यक्रम का शुभारम्भ DM डा0 नीरज खैरवाल द्वारा क्रास कन्ट्री रेस के प्रतिभागियों को रेस हेतु झण्डी दिखाकर व गांधी पार्क में DM  द्वारा मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली गंधी पार्क से स्पोर्टस स्टेडियम तक आयोजित की गयी।
इसके उपरान्त स्थानीय विधायक राजकुमार ठुकराल एवं अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चैहान द्वारा छात्र-छात्राओं को मतदाता दिवस पर अधिकाधिक मतदान करने की भी शपथ दिलायी। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृृतिक कार्यक्रम के तहत आम जन नागरीक एवं 18 वर्ष पूर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को पे्ररित किया। छात्रों द्वारा नुक्कड नाटक के माध्यम से मतदाता जन जागरूकता अभियान से सम्बन्धित प्रस्तुतियां दी गयी। जिसमें शतप्रतिशत अपने मताधिकार का प्रयोग करने की झलक दिखायी गयी। छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृृतिक कार्यक्रम के माध्यम से अच्छे नागरीक का चुनाव करके देश के विकास में एक अच्छी पहचान मिल सकें का भी व्याख्यान किया गया। जिसमे सनातनधर्म इण्टर कालेज,जनता इण्टर कालेज,गुरूनानक इण्टर कालेज,गुरूनानक बालिका इण्टर कालेज,सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज,शिशु भारती,आर्यन पब्लिक स्कूल आदि विद्यालयों द्वारा मतदाता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के सांस्कृृतिक दल के कलाकारों द्वारा भी मतदाता दिवस पर कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
क्रीडा विभाग द्वारा अण्डर-10-19 बालक/बालिकाओं के दौड प्रतियोगिता का भी  आयोजन किया गया। इसके उपरान्त विधायक एवं अपर जिलाधिकारी द्वारा प्रतिभागीयों को पुरस्कार दिया। विधायक द्वारा अपने सम्बोधन में उपस्थित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुये कहा  िकइस प्रकार के माध्यम से प्रत्येक छात्र-छात्राएं अपने-अपने क्षेत्रों में मतदान के प्रति जागरूक करें। उन्होने कहा मतदान हमारा अधिकार है हमें इसका प्रयोग जरूर करना चाहिये। अपर जिलाधिकारी ने भी अपने सम्बोधन में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गयी। उन्होने कहा अधिक मतदान से अच्छे जन प्रतिनिधि की सम्भावना बढ जाती है।  इसके अलावा ओलम्पिक खिलाडी मनोज सरकार अर्जुन अवार्ड विजेता को भी शाल ओढाकर सम्मानित किया गया। समारोह में 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नये मतदाताओं का भी अभिनन्दन किया गया व उन्हें फोटो पहचान पत्र भी दिये गये। इसके अलावा जनपद के सभी सरकारी,अर्द्ध सरकारी कार्यालयो भी मतदाता जागरूकता की भी शपथ सम्बन्धित विभागाध्यक्षों द्वारा दिलायी गयी।
कार्यक्रम स्थल पर बीएलओ द्वारा नये वोटरो को जोडने का भी कार्य किया गया। कार्यक्रम संचालन राजबहादुर शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्र, ओसी मनीष बिष्ट, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 शैलजा भट््ट, महाप्रबन्धक उद्योग सीएस बोहरा, जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल, जिला क्रीडा अधिकारी रशिका सिद््दकी, तहसीलदार डा0 अमृृता शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, शिक्षकगण व स्कूली बच्चे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *