देहरादून। मन्नत पूरी न होने से नाराज एक शनिभक्त ने शनि देव मंदिर में तोड़फोड़ की । उसने शनिदेव की मूर्ति को तोड़ दिया और हनुमानजी की मूर्ति को भी नुकसान हुआ। घटना की जानकारी शनिवार सुबह मंदिर के पुजारी ने लोगों को दी तो वे उत्तेजित हो गये। पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद मामला शांत हुआ।
पुलिस के मुताबिक 26 जनवरी की रात एक शनिभक्त मंदिर में आया। वह मन्नत पूरी न होने से नाराज था। उसने भगवान के बारे में बुरा भला कहना शुरू कर दिया। मंदिर के पुजारी की नींद उसके हंगामे के बाद टूटी।युवक ने भगवान शालीग्राम के प्रतीक के रूप में स्थित एक पत्थर को उठाकर फर्श पर दे मारा। वह पत्थर छिटक हनुमान जी की मूर्ति के हाथ में लगा, जिससे हनुमान जी की मूर्ति का हाथ क्षतिग्रस्त हो गया। बाद में युवक ने शनि भगवान के मंदिर पर जमकर भड़ास निकाला। पुलिस ने बताया कि युवक सिरफिरा लग रहा था। उधर मंदिर के पुजारी राहुल मिश्रा ने बताया कि रात को किसी ने आकर भगवान के बारे में अपशब्द कहने शुरू कर दिये और शनिदेव की मूर्ति को तोड़ दिया। पुजारी को हंगामा करने वाले ने जान से मारने की धमकी दी, जिसके बाद वह डर के मारे चुप हो गये। शनिवार सुबह पुजारी ने लोगों को घटना के बारे में जानकारी दी। इससे स्थानीय लोगों में रोष फैल गया। स्थानीय लोग पहुंचे और घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय सीओ जया बलूनी समेत कई पुलिस अधिकारी तथा जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों को मंदिर को हुए नुकसान की भरपाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद स्थानीय लोग शांत हुए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।