देहरादून। यदि आप आने वाले कुछ दिनों में रेल का सफर करने जा रहे है, तो एक बार रेलवे विभाग से रेल सम्बन्धित जानकारी अवश्य ले ले। कही ऐसा न हो कि आपको बाद में तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करने पर विवश होना पड़े। रेलवे पटरियो की मरम्मत के चलते देहरादून से चलने वाली ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है जबकि कुछ ट्रेनों की दूरी को घटाया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे के पटरियों के मरम्मत के चलते देहरादून से चलने वाली ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। पंजाब की तरफ से आने वाली लाहौरी एक्सप्रेस चार दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है। दूसरी तरफ वाराणसी से आने वाले जनता एक्सप्रेस को भी दो दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है। इसके अलावे बांद्रा व लिंक के अलावे कुछ अन्य ट्रेनों की दूरी को घटा दिया गया है। पांच नवंबर को मसूरी एक्सप्रेस के समय में बदलाव किये जाने का भी अंदेशा है।
ये ट्रेनें रद्द
पांच से आठ नवंबर तक पंजाब से आने वाली लाहौरी एक्सप्रेस। छह और सात नवंबर को जनता एक्सप्रेस।
ये ट्रेनें हरिद्वार तक
बांद्रा एक्सप्रेस 5, 6 और 7 नवंबर को सिर्फ हरिद्वार तक। लिंक और इंदौरी एक्सप्रेस 5 और 6 नवंबर को हरिद्वार तक। राप्ती गंगा 7 नवंबर को हरिद्वार तक आएगी।
ये ट्रेनें हरिद्वार से
5 से 8 नवंबर तक तक ब्रांदा एक्सप्रेस, 5, 6 और 7 को काठगोदाम एक्सप्रेस, 7 और 8 को उज्जैनी तथा सात को राप्ती गंगा एक्सप्रेस हरिद्वार से ही रवाना हो जाएगी।