मसूरी में विन्टरलाईन कार्निवाल 25 दिसम्बर से

देहरादून। मसूरी में 25 से 30 दिसम्बर 2018  तक आयोजित होने वाले विन्टरलाईन कार्निवाल 2018 के आयोजन के सम्बन्ध में जिलाधिकारी एस.ए मुरूगेशन ने मीडिया से कार्निवाल के अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने की अपेक्षा की ताकि देशी-विदेशी पर्यटकों की आमद मसूरी विन्टरलाईन कार्निवाल होने के साथ ही राज्य एवं स्थानीय व्यापारियों की आर्थिकी मजबूत हो।
उन्होनें कहा कि इस  पिछले कार्यक्रम की तुलना में कार्यक्रम को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए परिवर्तन किये गये हैं, जिसके तहत् इस बार के सभी कार्यक्रम दिन में ही आयोजित किये जायेंगे विभिन्न भाग में आयोजित किये जायेंगे, जिससे स्थानीय लोगों एवं पर्यटकों का और अच्छा मनोरंजन होगा, वे अपने आप को उत्तराखण्ड की संस्कृति से अधिक जुड़ा हुआ महसूस करेंगे और बाहर से आने वाले पर्यटक भी उत्तराखण्ड से अच्छा अनुभव लेकर जायेंगे।  उन्होंने कहा कि इस बार हमारा प्रयास पर्यटको की अपेक्षा के अनुरूप ही कार्यक्रम आयोजन करने पर है तथा सुरक्षा, यातायात प्रबन्धन व कार्यक्रम मैनेजमैन्ट पूर्व के अनुभव के आधार पर तैयार किया गया है और मसूरी पर्यटन समिति अपेक्षा करती है कि इस बार कार्निवाल पिछले के मुकाबले नये कलेवर में सम्पादित होगा और अधिक लोग इससे जुड़ेगें। उन्होंने कहा कि विन्टरलाईन कार्निवाल को सफल सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है, जिसमें अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मसूरी एवं विधायक मसूरी उपाध्यक्ष नामित करते हुए 18 अन्य सदस्यों मसूरी विन्टरलाईन कार्निवाल से सम्बन्धित विभागों एवं जन प्रतिनिधियों को इसमें शामिल करते हुए सदस्य बनाया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य जहां धार्मिक स्थलों अपने औलोकिक प्राकृतिक सौन्दर्य के लिए विश्व में जाना जाता है वही सुरक्षित पर्यटन हेतु लगातार विकसित हो रहा है। उन्होनें कहा कि भारत सरकार द्वारा राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों को जोड़ने हेतु आलवेदर रोड का निर्माण किया जा रहा है, जिससे राज्य के सीमान्त क्षेत्र तो जुड़ेगें ही साथ ही पर्यटन की भी अपार सम्भावना विकसित होगी। उन्होंने प्रेस के माध्यम से देश के अन्य राज्यों  एवं विदेश के पर्यटकों को मसूरी विन्टरलाईन महोत्सव में आने और यहां की संस्कृति से रूबरू होने का अनुरोध किया।  उन्होनें कहा कार्निवाल में सभी वर्गों के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है, जिसमें युवा वर्ग के लिए वार आफ बैण्डस, म्यूजिक विद चैयर, म्यूजिक एट लंढौर, साईलेंट डीजे, फ्लेश मोब, बच्चों के लिए फन गैम्स, पैन्ट बाॅल, काराआके (Karaoke), कठपुतली आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष सभी कार्यक्रम अपरान्ह 12 बजे से सांय 5 बजे तक माॅल रोड पर आयोजित किये जायेंगे, जिसमें स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम/प्रस्तुतियां एवं  फूड फैस्ट जो कि शहीद स्थल पर 26 से 30 दिसम्बर होने हंै।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ने कहा कि कानून व्यवस्था, सुरक्षा और यातायात प्रबन्धन के सम्बन्ध में पुलिस प्रशासन द्वारा तैयारी की जा रही है और बेहत यातायात प्रबन्धन के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया जायेगा। उन्होनें कहा कि यह अच्छी बात है कि मसूरी में साल दर साल पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हो रही है इससे यातायात प्रबन्धन में थोड़ा अवरूद्ध होता है किन्तु हमारी प्रयास छोटे-छोटे यातायात सुधारक कार्यों के माध्यम से बेहतर यातायात प्रबन्धन का रहेगा। उन्होंने लोगों से यातायात प्रबन्धन में पुलिस प्रशासन को सहयोग की अपेक्षा की है। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मसूरी अनुज गुप्ता, उप जिलाधिकारी मसूरी मीनाक्षी पटवाल, जिला पर्यटन अधिकारी के.एस रावत, उप कोषाधिकारी राजीव गुप्ता, उत्तराखण्ड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप पांधी, मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष आर.एन माथुर सहित अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारी कार्मिक एवं मीडियाकर्मी  उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *