देहरादून। महानिदेशक दूरदर्शन श्रीमती सुप्रिया साहू ने सचिवालय में शनिवार को मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह से मुलाकात कर दूरदर्शन पर स्थानीय कार्यक्रमों के प्रसारण के लिए राज्य सरकार से सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने कहा कि दूरदर्शन नए परिवेश को देखते हुए समसामयिक कार्यक्रमों का निर्माण करेगा ताकि राज्य की सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिल सके। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड राज्य में दूरदर्शन का 24×7 घंटे का सेटेलाइट चैनल डी.डी उत्तराखंड को जल्द मिलने वाला है। इस अवसर पर सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने नैसर्गिक सौन्दर्य के उत्तराखण्ड में स्थित पर्यटन स्थलों एवं साहसिक खेलों पर वृतचित्र तैयार करने एवं प्रसारण की पेशकश की, ताकि ये पर्यटन स्थल/खेल युवाओं की आर्थिकी एवं रोजगार का प्रबल संसाधन बनें।