सड़कों के जीर्णोद्धार तक अभियान चलता रहेगा – धस्माना
देहरादून। उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून की मुख्य सड़कों पर गड्ढ़ों की भरमार और इन टूटी और खुदी हुई सड़कों में आये दिन हो रही दुर्घटनाओं के खिलाफ उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना द्वारा चलाये जा रहे जन अभियान के चौथे दिन श्री धस्माना ने इन्दिरानगर-बसन्त विहार को बल्लूपुर चौक से जोड़ने वाले महारानी बाग के सम्पर्क मार्ग पर चालीस मिनट का फेसबुक पर लाइव शो किया जिसे हजारों लोगों ने देख कर लाइक किया व सड़कों की दुर्दशा पर शासन, प्रशासन, राज्य सरकार व स्थानी जनप्रतिनिधियों पर तीखे सवाल दाग कर उनको इस दुर्दशा के लिए जिम्मेदार ठहराया। श्री धस्माना ने इस सड़क पर एक किलोमीटर पैदल चल कर लोगों को टूटी, खुदी हुई सड़क का नजारा दिखाया व कई जगह पर एक-एक, डेढ़-डेढ़ फुट के गड्ढ़े दिखाये तो लोगों की तीखी प्रतिक्रियायें, कमेन्ट्स के रूप में आई। बीच-बीच में स्थानीय नागरिकों से भी श्री धस्माना ने सड़क की दुर्दशा के कारण पूछे तो लोगों ने बताया कि आये दिन इस सड़क पर कोई ना कोई दुर्घटना गड्ढ़ों व खुदी हुई सड़क के कारण होती है, बच्चे, महिलायें व बुजुर्ग अक्सर दुर्घटनाग्रस्त होते हैं। मजे की बात यह है कि इसी मार्ग पर राजपुर के भाजपा विधायक श्री खजान दास का निवास भी है, जहां उनकी नेमप्लेट भी लगी है और उसके आगे पूरी सड़क खुदी पड़ी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क एक डे़ढ़ साल से खुदी है और कई बार पार्षद, स्थानीय विधायक व मेयर को शिकायत कर चुके हैं किन्तु सड़क नहीं बन पाई है।
इससे पूर्व श्री धस्माना पहले दिन कार्यक्रम की शुरूआत में राजपुर रोड के उन गड्ढ़ों से अपना अभियान शुरू कर चुके हैं जहां 6 अगस्त को दो युवतियां वर्षा डंडरियाल और कनिका शर्मा गड्ढ़े में गिरने के कारण सड़क पर गिर गई थी और पीछे से आ रहे टैंकर ने उन्हें कुचल दिया, जिसके कारण उन दोनों की मौत हो गई थी।
दूसरे दिन आई.एस.बी.टी. तथा तीसरे दिन बल्लीवाला चौक से कांवली रोड वाली सड़क की दुर्दशा पर यह अभियान चला। श्री धस्माना ने कहा कि उनका यह अभियान जनता को जागरूक कर अपनी लड़ाई लड़ने व सोये हुए सिस्टम, जिम्मेदार एजेन्सियों, जनप्रतिनिधियों व सरकार को जगाने के लिए है और यह जब तक जारी रहेगा जब तक सड़कों पर गड्ढ़ों को भरने का काम व सड़कों के जीर्णोद्धार का काम पूरा नहीं हो जाता।
देहरादून। उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून की मुख्य सड़कों पर गड्ढ़ों की भरमार और इन टूटी और खुदी हुई सड़कों में आये दिन हो रही दुर्घटनाओं के खिलाफ उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना द्वारा चलाये जा रहे जन अभियान के चौथे दिन श्री धस्माना ने इन्दिरानगर-बसन्त विहार को बल्लूपुर चौक से जोड़ने वाले महारानी बाग के सम्पर्क मार्ग पर चालीस मिनट का फेसबुक पर लाइव शो किया जिसे हजारों लोगों ने देख कर लाइक किया व सड़कों की दुर्दशा पर शासन, प्रशासन, राज्य सरकार व स्थानी जनप्रतिनिधियों पर तीखे सवाल दाग कर उनको इस दुर्दशा के लिए जिम्मेदार ठहराया। श्री धस्माना ने इस सड़क पर एक किलोमीटर पैदल चल कर लोगों को टूटी, खुदी हुई सड़क का नजारा दिखाया व कई जगह पर एक-एक, डेढ़-डेढ़ फुट के गड्ढ़े दिखाये तो लोगों की तीखी प्रतिक्रियायें, कमेन्ट्स के रूप में आई। बीच-बीच में स्थानीय नागरिकों से भी श्री धस्माना ने सड़क की दुर्दशा के कारण पूछे तो लोगों ने बताया कि आये दिन इस सड़क पर कोई ना कोई दुर्घटना गड्ढ़ों व खुदी हुई सड़क के कारण होती है, बच्चे, महिलायें व बुजुर्ग अक्सर दुर्घटनाग्रस्त होते हैं। मजे की बात यह है कि इसी मार्ग पर राजपुर के भाजपा विधायक श्री खजान दास का निवास भी है, जहां उनकी नेमप्लेट भी लगी है और उसके आगे पूरी सड़क खुदी पड़ी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क एक डे़ढ़ साल से खुदी है और कई बार पार्षद, स्थानीय विधायक व मेयर को शिकायत कर चुके हैं किन्तु सड़क नहीं बन पाई है।
इससे पूर्व श्री धस्माना पहले दिन कार्यक्रम की शुरूआत में राजपुर रोड के उन गड्ढ़ों से अपना अभियान शुरू कर चुके हैं जहां 6 अगस्त को दो युवतियां वर्षा डंडरियाल और कनिका शर्मा गड्ढ़े में गिरने के कारण सड़क पर गिर गई थी और पीछे से आ रहे टैंकर ने उन्हें कुचल दिया, जिसके कारण उन दोनों की मौत हो गई थी।
दूसरे दिन आई.एस.बी.टी. तथा तीसरे दिन बल्लीवाला चौक से कांवली रोड वाली सड़क की दुर्दशा पर यह अभियान चला। श्री धस्माना ने कहा कि उनका यह अभियान जनता को जागरूक कर अपनी लड़ाई लड़ने व सोये हुए सिस्टम, जिम्मेदार एजेन्सियों, जनप्रतिनिधियों व सरकार को जगाने के लिए है और यह जब तक जारी रहेगा जब तक सड़कों पर गड्ढ़ों को भरने का काम व सड़कों के जीर्णोद्धार का काम पूरा नहीं हो जाता।