देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व टिहरी संसदीय सीट से प्रत्याशी प्रीतम सिंह का नामांकन के साथ ही कार्यक्रम तय हो गया है। वे हनोल में महासू देवता की पूजा-अर्चना करके चुनाव के इस महाअभियान की विधिवत शुरूआत करेंगे। पहले छह दिन वे अपने लोकसभा क्षेत्र में प्रचार करेंगे। मंगलवार को वे अपने आवास और कार्यालय में चुनाव को लेकर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठकें करेंगे। बुधवार को वे हनोल के लिए निकलेंगे। बृहस्पतिवार सुबह हनोल में महासू देवता की पूजा करने के बाद उनका चुनावी मिशन शुरू होगा। 28 मार्च को वे मोरी, पुरोला व नौगांव में चुनावी सभाएं करते हुए पहले दिन बड़कोट पहुंचेंगे। अगले दिन ब्रह्मखाल, चिन्यालीसौड़, डुंडा व भटवाड़ी से उत्तरकाशी पहुंचेंगे। तीसरे दिन धौंतरी, लंबगांव, रजाखेत होते हुए खांड में रात्रि विश्राम करेंगे। 31 मार्च को सुनहरी गाड़, चमियाला, घनशाली होते हुए जाखणीधार में जनसभाओं को संबोधित करेंगे और नई टिहरी में रात्रि विश्राम करेंगे। एक अप्रैल को चम्बा, धनोल्टी होते हुए थत्यूड़ में चुनावी सभा के बाद रात्रि विश्राम डाम्टा में करेंगे। दो अप्रैल को छठे दिन नैनबाग, कैम्पटी व मसूरी में जनसभाएं करते हुए देहरादून लौटेंगे। अभी उनका आगे का कार्यक्रम नहीं तय हो पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि वे लोकसभा के अन्य क्षेत्रों के लिए समय निकालने की कोशिश करेंगे। खासकर राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के कोई कार्यक्रम लगने पर उनकी सभाओं के लिए समय निकालेंगे।