देहरादून। महिलाओं के लिए घंटाघर पर विशेष पार्किग का उद्घाटन एडीजी अशोक कुमार ने किया। शहर में बनने वाले तीन पार्किग स्थलों में से यह पहली पार्किग है। मंगलवार को अपर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने घंटाघर पर महिलाओं के लिए विशेष रूप से तैयार पार्किग की शुरुआत कर दी।
इस अवसर पर अशोक कुमार ने कहा इस पार्किग से ना सिर्फ महिलाओं को सहूलियत होगी बल्कि शहर के अन्य लोगों को भी लाभ मिलेगा। एक स्थान पर वाहनों के पार्क होने से यातायात व्यवस्था को सुचारु करने में मदद मिलेगी। शहर की यातायात व्यवस्था पुलिस की प्राथमिकता में है। इसी को देखते हुए यातायात निदेशालय का गठन कर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को इसकी जिम्मेदारी दी गई। उन्होंने कहा कि पूर्व की घोषणा के मुताबिक आने वाले समय में जल्द से दो अन्य स्थानों पर महिलाओं के लिए विशेष पार्किग की शुरुआत कर दी जाएगी। इस दौरान यातायात निदेशक केवल खुराना मौजूद रहे।