मां भगवती नंदा देवी के सप्तदिवसीय पूजन यज्ञ का दूसरा दिन
देहरादून। अपर नत्थनपुर, मां नंदा देवी धाम में मां दीपा मुंडेपी के पावन सानिध्य में चल रहे मां भगवती नंदा देवी के सप्तदिवसीय पूजन यज्ञ के दूसरे दिन नंदा माता की प्राण प्रतिष्ठा एवं वेद मंत्रो से विधिवत पूजन किया गया।
विदित हो कि अपर नत्थनपुर, 6 नम्बर पुलिया के पास स्थित मा नंदा देवी धाम में ां दीपा मुंडेपी के पावन सानिध्य में मां भगवती नंदा देवी के सप्तदिवसीय पूजन यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इस यज्ञ के दूसरे दिन शनिवार को प्रातःकालीन बेला में गणपत्यादि पूजन एवं गौरी तिलक मंडल पूजनों के उपरांत कदलीमयी स्तम्भ मय (गुदखी) के समस्तवास करके, विधिवत वेद मंत्रो से आचार्य विनोद गौनियाल एवं आचार्य प्रकाश नवानी द्वारा नंदा माता की प्राण प्रतिष्ठा एवं वेदोकमंत्रो से विधिवत पूजा-अर्चना की गयी।
इससे पहले यज्ञ के प्रथम दिन शुक्रवार को आचार्यो द्वारा भगवान गणपति आदि गौरी तिलकखंड सहित सभी देवताओं का आह्वान स्थापन किया गया। इसमें मुख्य आकर्षण कदली स्तम्भों का आह्वान एवं कदली स्तम्भ (गुदखी) को मां नंदा का स्वरूप दिया गया एवं उनका विधिवत वैदिक कर्मकांड रीति से वास करवाया गया। इस अवसर पर नंदा देवी समिति के पदाधिकारियों के अलावा श्रद्धालु उपस्थित रहे।