मानव उत्थान में शिक्षा की अहम भूमिका: यशपाल आर्य

रूद्रपुर। प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण,परिवहन व समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य, क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल एवं मेयर रामपाल सिंह ने संयुक्त रूप से आज श्री गुरूनानक पब्लिक स्कूल रूद्रपुर के परिसर में अल्पसंख्यक विकास निधि 33.28 लाख से नव निर्मित 06 कक्षा-कक्षों का (प्राईमरी) भवन का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर मंत्री यशपाल आर्य ने कहा शिक्षा मानव उत्थान में एक अहम भूमिका निभाती है। जिसके लिये एक अच्छी शिक्षा होनी जरूरी है। उन्होने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा व अच्छे संस्कार ग्रहण करने को कहा। उन्होने कहा कि बच्चें कल का भविष्य है। उन्होने कार्यदायी संस्था पेयजल निगम के परियोजना प्रबन्धक ओम प्रकाश को नव निर्माण भवन का कार्य समयबद्ध, पारदर्शिता व गुणवत्ता के साथ निर्माण करने कहा।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक राजकुमार ठुकराल द्वारा मान्यता प्राप्त अल्पसंख्यक श्री गुरूनानक इण्टर कालेज में एक आडोटोरियम हाल,चार अध्ययन कक्षों का निर्माण,रूद्रपुर में बालिका गुरूनानक पब्लिक स्कूल में अंग्रेजी माध्यम में चार अध्ययन कक्षो का निर्माण व ग्राम सभा फाजलपुर महरौला में राजकीय बालिका इण्टर कालेज में चार अध्ययन कक्ष,एक गृृह विज्ञान प्रयोगशाला आदि की मांग रखी। जिस पर श्री आर्य द्वारा आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।
इस मौके पर गुरूनानक शिक्षा समिति के अध्यक्ष गुरूप्रीत सिंह, हरेन्द्र लाडी, उपेन्द्र चैधरी, प्रबन्धक दिलाबाग सिंह, सुरेश परिहार, अशोक छाबडा, राजकुमार, सुखदेव सिंह, जगतार सिंह, नरेन्द्र जीत सिंह, प्रधानाचार्या कुलविन्दर कौर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यशवंत सिह, सहित स्कूल के अध्यापक/अध्यापिकाए व छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *