चाइल्ड लाइन द्वारा शिशु निकेतन देहरादून ले जाया गया, टोल फ्री नंबर 1098 दे सकते हैं कोई भी जानकारी
रुद्रपुर। तीन दिन पूर्व लावारिस हालत में खटीमा में मिली बालिका के परिजनों का पता नहीं चलने पर उसको आज चाइल्ड लाइन टीम शिशु निकेतन देहरादून ले गई। टीम द्वारा बालिका का नाम परी रखा है। चाइल्ड लाइन की निदेशक सुश्री जया मिश्रा द्वारा अपील की गई है कि खटीमा की इस तीन माह की मासूम बच्ची के बारे में यदि किसी को कोई भी जानकारी हो तो वह बाल कल्याण समिति व चाइल्ड लाइन को राष्ट्रिय आपातकालीन टोल फ्री नंबर 1098 पर अवश्य दें।
सुश्री मिश्रा ने बताया कि ४ सितम्बर को 3 माह की एक लावारिस बच्ची खटीमा के ग्राम कलेक्टर फार्म पोलीगंज मे श्रीमती समरीन को उनकी दुकान के बहार रखें गए पालने में लावारिश हालत मे सुबह 5 बजे मिली थी। जिसकी जानकारी सत्रहमील पुलिस चौकी प्रभारी श्री अनिल उपाध्याय को दी गई जिसके उपरांत चौकी प्रभारी द्वारा चाइल्ड लाइन 1098 कॉल कर लावारिस बच्ची की जानकारी दी गई व चाइल्डलाइन टीम के द्वारा तुरन्त चौकी प्रभारी अनिल उपाध्याय जी से सम्पर्क कर बच्ची की समस्त जानकारी ली गई एंव बाल कल्याण समिति को उक्त की सूचना दी गई। बाल कल्याण समिति के आदेश पर कुमाऊॅ सेवा समिति द्वारा संचालित चाइल्डलाइन के प्रीत विहार आफिॅस में बच्ची को रखा गया जिसकी देखभाल समन्वयक शायरा व टीम सदस्य दुर्गा गौला द्वारा की गई। बच्ची का नाम पता न होने के कारण चाइल्डलाइन टीम के द्वारा बच्ची का नाम परी रखा गया है। चाइल्डलाइन द्वारा बच्ची को उसकी जरुरत का सामान कपडे आदि दिलाये गये।
बच्ची के परिजनो का पता न चलने के कारण बाल कल्याण समिति के द्वारा बच्ची को राजकीय शिशु सदन/बाल गृह केदारपुरम देहरादून भेजने का आदेश दिया गया है। जिस पर बच्ची को चाइल्डलाइन ऊधमसिंह नगर से टीम मेंम्बर दुर्गा व कोतवाली खटीमा से एस0आई0 प्रीती के द्वारा आज देहरादून ले जाया गया।