मास्क न पहनने व लाॅकडाउन उल्लंघन में Uttarakhand Police की बड़ी कार्यवाही

मास्क न पहनने पर 1 लाख लोगों पर हुई कार्यवाही, लाॅकडाउन के उल्लंघन में वसूला 8 करोड़ का जुर्माना

देहरादून,( गढ़वाल का विकास न्यूज)। Ashok Kumar IPS, DG Law & Order ने बताया कि लाॅकडाउन का उल्लंघन में प्रदेश में अभी तक सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन पर 9497, मास्क न पहनने पर 105544, क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर 765, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर 211 व्यक्तियों पर अभियोग पंजीकरण और चालान की कार्यवाही की गयी है। साथ ही पुलिस एक्ट के अन्र्तगत 1.68 करोड़, एमवी एक्ट के अन्तर्गत 5.60 करोड़, डीएम एक्ट व माहमारी विनियमावली के अन्तर्गत 99.33 लाख कुल 8.28 करोड़ रूपए का संयोजन शुल्क/जुर्माना वसूला गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *