देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंत्री परिषद द्वारा लिए गए निर्णय के क्रम में समस्त प्रभारी मंत्रियों और प्रमुख सचिवों को माह के अंतिम शुक्रवार को जन समस्याओं के निराकरण के लिए प्रभार वाले जनपद मुख्यालयों में मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं। जिन प्रभारी मंत्रियों के पास दोहरे जनपदों का प्रभार है वह अंतिम शनिवार को अपने दूसरे प्रभार वाले जनपद मुख्यालय में उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि समस्त प्रभारी मंत्री, प्रमुख सचिव,सचिव विभागीय कायरे की समीक्षा बैठक और जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित कर जनपद स्तर पर जन समस्याओं का निराकरण कार्यक्रम स्थल पर ही करेंगे। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वे जिले के प्रभारी मंत्रियों,प्रमुख सचिवों और सचिवों से संपर्क स्थापित कर कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार करें। उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश दिए कि जनपद स्तर पर होने वाले जनता-मिलन में जन समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रभारी मंत्री द्वारा दिये जाने वाले निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किये जाने के लिए प्रभावी कार्यवाही करें।