देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। माॅरीशस गणराज्य के हाई कमीश्नर जे0गोवर्धन 01 जून, 2019 से उत्तराखंड भ्रमण पर रहेंगे। अपने 04 दिवसीय उत्तराखण्ड प्रवास के दौरान वो केदारनाथधाम और फिर बद्रीनाथ धाम का भ्रमण-दर्शन करेंगे। इस दौरान पर्यटन एंव सिचांई मंत्री सतपाल महाराज भी उनके साथ उपस्थित रहेंगे।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि आगामी सितम्बर माह में माॅरीशस से लगभग 200 यात्री चारधाम की यात्रा पर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय मूल के विदेशों में बसे लोगों को फिर से अपनी जड़ों से जोड़ने की इस कवायत को बढ़ावा देने के लिए गढ़वाल मण्डल विकास निगम के विभिन्न गेस्ट हाॅउसों में उचित डिस्काउन्ट दिया जायेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि ठीक इसी प्रकार भारत से माॅरीशस की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को माॅरीशस सरकार द्वारा भी आकर्षक पैकेज उपलब्ध कराये जायेंगे। उन्होंने बताया कि भविष्य में दोनों देशों के बीच पर्यटकों के प्रवाह को बढ़ाने के लिए एक एम0ओ0यू0 पर भी हस्ताक्षर किये जाने की योजना है।