मदरसों के पीएम की फोटो लगाने के विरोध को बताया गलत
देहरादून। CM त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि मदरसों में PM की फोटो के मामले में मदरसों को अपनी रूढ़िवादिता तोड़नी चाहिए। सचिवालय के अनुभागों व कार्यालयों में मीडिया पांबदी के मामलें पर उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य किसी भी खबर को मीडिया से छिपाने का नहीं है।
शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में मीडिया से अनौपचारिक वार्ता करते हुए CM त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि PM जैसी बड़ी संस्था की फोटो सभी सरकारी व सरकारी अनुदान प्राप्त संस्थाओं में लगाये जाने की व्यवस्था रही है। मदरसा भी एक प्रकार का शिक्षण संस्थान ही है। संस्थानों में प्रधानमंत्री की फोटो लगाये जाने का विरोध किया जाना उचित नहीं है। सचिवालय के अनुभागों व कार्यालयों में मीडिया पांबदी के मामलें पर CM ने कहा कि सरकार की खबरों का मीडिया को पूरी ब्रीफिंग होनी चाहिए। इसके लिए यह व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है कि मीडिया को एक काउंटर पर सभी खबरें उपलब्ध हों। सरकार का उद्देश्य किसी भी खबर को मीडिया से छिपाने का नहीं है।
CM त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि मीडिया को पूरी सूचनाएं यथासमय उपलब हो, इसके लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। मीडिया से किसी भी प्रकार की कोई खबर छिपाना राज्य सरकार का उद्देश्य नहीं है। उन्होंने कहा कि कभी कभी अखबारों में ऐसे समाचार छप जाते हैं जो बिना किसी वजह के सरकार और मीडिया पर लोगों की विश्वसनीयता को कम करता है। गौरतलब है कि बीते 27 दिसंबर को प्रदेश सरकार ने एक आदेश जारी कर सचिवालय के अनुभागों व दफ्तरों में मीडिया व बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है। इस मामले में प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने भी उत्तराखंड सरकार से जवाब तलब किया है। प्रदेश सरकार के इस आदेश को प्रदेश शासन में पारदर्शिता खत्म करने के फैसले के रूप में देखा जा रहा है।