देहरादून। कांग्रेस विधायक दल ने नई दिल्ली में यूपीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार के नामांकन पत्र में प्रस्ताव के रूप में हस्ताक्षर किए। यह जानकारी देते हुए कांग्रेस के मुख्य प्रचार समन्वयक धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश और प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक दल दिल्ली पहुंचा। दल में विधायक दल के उपनेता करण माहरा, हरीश धामी, मनोज रावत, आदेश चौहान व ममता राकेश आदि शामिल रहे।