देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत मंगलवार 28 अगस्त को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली मुख्यमंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री बैठक में राज्य से संबंधित विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों की प्रगति का विवरण बैठक में रखेंगे। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में रखे जाने वाले विषयों पर मुख्यमंत्री ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित सभागार में सभी विभागीय प्रमुखों के साथ समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा केदारनाथ पुनर्निमाण की योजनाओं, चारधाम सड़क परियोजना, मसूरी देहरादून, गौरीकुंड, केदारनाथ व घांघरिया हेमकुंड रोपवे निर्माण, स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण स्वच्छता, पेयजल जेएनएनयूआरएम के तहत निर्बल वर्ग एवं ग्रामीण आवास, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, नमामि गंगे से संबंधित योजनाओं की प्रगति की जानकारी प्राप्त की गई। मुख्यमत्री ने बैठक में सभी अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि राज्य हित एवं विकास से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन पर प्रधानमंत्री की भी निगरानी रहती है। बैठक में अपर मुख्य सचिव डॉ़रणवीर सिंह, ओमप्रकाश, राधा रतूडी, प्रमुख सचिव आनन्द वर्धन, सचिव राधिका झा, दिलीप जावलकर, अरविंद सिंह ह्यांकी, हरबंश सिंह चुघ, डॉ. पंकज कुमार पांडेय सहित अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे।