रूद्रपुर/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। जल संरक्षण,जल संवर्धन,मत्स्य पालन हेतु कच्चे तालाब निर्माण, वर्मी कम्पोस्ट पिट, फल पट्टियों को विकसित करने आदि कार्यो को मनरेगा के अन्तर्गत चिन्हित करते हुये मनरेगा व विभागीय बजट की डबटेलिंग करते हुये गुणवत्तायुक्त कार्य किये जाय। उक्त निर्देश मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित ने आज विकास भवन सभागार में मनरेगा से किये जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुये सम्बन्धित अधिकारियों व खण्ड विकास अधिकारियों को दिये।
उन्होने निर्देश देते हुये कहा मनरेगा के अन्तर्गत लघु कृृषको,मझोले कृृषको का चयन शासन द्वारा दिये गये मानको के आधार पर करें। उन्होने कहा पात्र लाभार्थियों को हर हाल में इन योजनाओं से जोडा जाय। उन्होने कृृषि विभाग के अधिकारियो को निर्देश देते हुये कहा वर्मी कम्पोस्ट पिट बनाने हेतु लाभार्थियों का शीघ्र चयन किया जाय। उन्होने कहा जो अधिकारी समय से लाभार्थियों का चयन कर उन्हें योजनाओं का लाभ नही पहुंचायेगें उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा वर्षा प्रारम्भ होने से पूर्व नहरों की सफाई करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा मनरेगा के कार्यो में गति लाने के लिये सम्बन्धित अधिकारी बीडीओ से समन्वय बनाकर रखें।
उन्होने सभी बीडीओ को निर्देश देते हुये कहा मनरेगा के अन्तर्गत जो धनराशि खर्च की जा रही है उसकी सूचि समय-समय पर सीडीओ कार्यालय को उपलब्ध कराई जाय। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा मनरेगा के अन्तर्गत पुलिया निर्माण का कार्य शीर्ष प्राथमिकता से करें। गंगा गाय डेरी योजना की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये पिछले वर्ष जो 180 गाय क्रय की गयी थी उसकी विस्तृृत रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करे, जिसमे पशुओं की वर्तमान स्थिति से भी अवगत कराया जाय।
उन्होने कहा कार्यो में तेजी लाने के लिये बीडीओ समय-समय पर सम्बन्धित ब्लाक स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित करें। उन्होने कहा जो ग्राम्य विकास अधिकारी या उप कार्यक्रम अधिकारी कार्य नही कर रहे है उनकी सूची उपलब्ध कराई जाय ताकि उनके विरूद्ध कार्यवाही की जा सकें। उप कार्यक्रम अधिकारी खटीमा गिरीश जोशी द्वारा मनरेगा में स्वजल के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यो की पूरी जानकारी न होने पर बैठक से बाहर किया गया। साथ ही उप कार्यक्रम अधिकारी रूद्रपुर शशांक जौहरी को मनरेगा के कार्यो में प्रगति न्यून होने के कारण उनको स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
बैठक में सीमान्त क्षेत्र विकास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण आदि की समीक्षा की गई। बैठक में पीडी हिमांशु जोशी,डीडीओ अजय सिंह,सीएमओ शैलजा भट््ट,सीवीओ गोपाल सिंह दानी, जिला पंचायत राज अधिकारी विद्या सिंह सोमनाल,महा प्रबन्धक उद्योग चंचल बोहरा व खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित थे।