देहरादून। मलिन बस्तियों में अतिक्रमण विरोधी अभियान पर रोक और यमुनोत्री के आपदा प्रभावितों को उचित मुआवजे की मांग लेकर कांग्रेस ने मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह को ज्ञापन दिया। शनिवार को कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना और पूर्व विधायक राजकुमर के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव से मुलाकात की। धस्माना ने कहा कि मलिन बस्तियों के लिये कांग्रेस सरकार में बनाये गए कानून को लागू किया जाय। साथ ही अतिक्रमण हटाने की आड़ में वैध और स्वीकृत निर्माणों को तोड़ने पर लगे रोक लगाई जाए। उन्होंने यमुनोत्री में 11 जुलाई को आयी आपदा प्रभावितों को उचित मुआवजा देने की मांग भी की। मुख्य सचिव ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। प्रतिनिधि मंडल में एसपी सिंह इन्जीनियर , लाल चन्द शर्मा, संजय डोभाल, प्रमोद कुमार, देवेन्द्र आदि शामिल रहे।