मुद्दों से भाग रही है भाजपा: धस्माना

कार्यो का हिसाब जनता के बीच में रखने की कही बात
देहरादून। भाजपा के मुद्दो से भागने की बात कहते हुए उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने भाजपा नेताओं से केन्द्र व राज्य सरकार के वादों व कार्यो का हिसाब जनता के बीच में रखने की बात भी कही। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा प्रत्याशियों के मोदी के नाम पर वोट मांगना उनका चुनाव से पहले ही हार मानने का सूचक है।
कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि लोकसभा चुनावों में भाजपा जिस तरह से प्रदेश हित के मुद्दो से भागने का प्रयास कर रही है, उससे साफ है कि भाजपा की करनी व कथनी में कितना अंतर है। भाजपा नेताओं को जनता के बीच में केन्द्र व राज्य सरकार के कार्यों का हिसाब रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में प्रधानमंत्री समेत भाजपा का कोई भी नेता न तो बेरोजगारी बात कर रहा है और न ही प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं की ही कोई चिंता है। किसानों की आय दोगुनी करने की बात भी भाजपा नेताओं ने भुला कर रख दी है। खनन व्यवसायियों को साथ में लेकर जिस तरह से उत्तराखंड के एक मंत्री द्वारा थाने में हंगामा किया गया, उसने भी प्रदेश की भाजपा सरकार की कार्यशैली की पोल खोलकर सामने रख दी है।
भाजपा नेताओं पर कांग्रेस व कांग्रेसी नेताओं पर अनर्गल बयानबाजी करने का आरोप लगाते हुए श्री धस्माना ने कहा कि मौजूदा समय में भाजपा की सभाएं जिस तरह से फ्लाप हो रही है, उससे साफ है कि मौजूदा समय में जनता के बीच में भाजपा नेताओं का आकर्षण कम हो गया है। अब जनता भाजपा नेताओं की लफ्फाजी में आने वाली नहीं है और वह भाजपा के खिलाफ मतदान करने को तैयार है। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के अंदर जिस तरह से प्रत्याशियों को मोदी के नाम पर वोट मांगने की बात कही गयी है, उससे साफ है कि भाजपा ने चुनाव से पहले ही अपनी हार को स्वीकार कर लिया है। पत्रकार वार्ता में अशोक वर्मा, महेश जोशी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *