मैं भगवान से कभी नहीं मांगता : PM मोदी

देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मैं भगवान से कभी मांगता नहीं हूं। मांगना मेरी प्रवृति नहीं है। उन्होंने कहा कि भगवान ने तो मांगने नहीं, देने योग्य बनाया है।
केदारनाथ मंदिर में पूजा के बाद पत्रकारो से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इस आध्यात्मिक भूमि पर आने का मुझे वर्षों से मौका मिलता रहा है। कहा कि कल मैं ध्यान गुफा में चला गया था। वह ऐसी गुफा है जहां से हर समय बाबा के दर्शन होते रहते हैं। मैंने वहां से भी बाबा के दर्शन किए। वर्तमान में क्या हुआ मैं उससे बाहर थाए अपने आप में थाण् उन्होंने कहा कि मैं अपने लिए कुछ नहीं मांगताण् मैं मांगने की प्रवृत्ति से सहमत नहीं हूंण् प्रभु ने हमें मांगने नहीं देने योग्य बनाया हैण्
श्री मोदी ने कहा कि गुजरात में रहते हुए अपनी तरह से प्रयत्न करता रहता था। लेकिन PM बनने के बाद सौभाग्य से यहां भी भाजपा की सरकार बनी। उन्होंने कहा कि केदारनाथ की परिस्थितियां बेदह प्रतिकूल है। मास्टर प्लान के आधार पर केदारनाथ में पुनर्निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस दौरे से उत्तराखंड और केदारनाथ के पर्यटन को फायदा मिलेगा। लोगों को यह संदेश मिलेगा कि केदारनाथ यात्रा सुरक्षित है और पहले से अधिक सुविधाएं यहां हैं। इस दौरान वहां मोदी.मोदी के नारे लगने शुरू हो गए। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर हर महादेव और भारत माता की जय का जयकारा लगाया और सुरक्षा घेरा तोड़कर वह धाम में मौजूद लोगों से मिले। इस दौरान उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

lok sabha elections 2019 pm narendra modi in kedarnath badrinath cave
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सुबह ध्यान गुफा से बाहर आकर गुनगुनी धूप का आनंद लिया। उन्होंने योग भी किया। इसके बाद वह केदारनाथ मंदिर के लिए पैदल ही चल दिए। रास्ते में प्रधानमंत्री ने प्रकृति के सौंदर्य का आनंद लिया। करीब डेढ़ किलोमीटर के रास्ते पर वह कई जगह रुके और बर्फ से ढकी पहाड़ियों को निहारा। उन्होंने प्राकृतिक स्रोत से पानी भी पिया। वह कुछ देर के लिए एक बैंच पर भी बैठे। मंदिर पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने भगवान शिव की आराधना कर उनका जलाभिषेक किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *