पीएम मोदी का सुना संबोधन, मोदी-मोदी और मैं भी चौकीदार के लगते रहे नारे
देहरादून। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को हुए मैं भी चौकीदार कार्यक्रम में पीएम मोदी को सुनने उत्तराखंड के पांचों लोकसभा क्षेत्र में अनेकों चौकीदार पहुंचे। संवाद का लाइव प्रसारण में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मोदी का संबोधन सुना। इस दौरान मोदी-मोदी और मैं भी चौकीदार के नारे लगते रहे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत समेत पार्टी तमाम नेताओं ने मोदी का पूरा लाइव प्रसारण को देखा।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हर क्षेत्र में चौकीदार की जरूरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं को भी देश का चौकीदार बताकर इसकी शुरुआत की है। देश के लोग इस मुहिम की सराहना कर रहे हैं। पांच सालों के कार्यकाल में देश को भ्रष्टाचार मुक्त शासन मिला है और दिल्ली से भ्रष्टाचार को समाप्त करने की शुरुआत की। इसी तरह उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से भ्रष्टाचार को समाप्त करेंगे। जब राजधानी में भ्रष्टाचार नहीं होगा तो प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में किसी प्रकार का भ्रष्टाचार होने की संभावनाएं नहीं रहेगी। सुभाष रोड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में मैं भी चौकीदार संवाद कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि संवाद में प्रधानमंत्री मोदी ने चौकीदार की भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी। समाज का हर व्यक्ति चौकीदार है। देश और प्रदेश के विकास में हर क्षेत्र में चौकीदारों की जरूरत है।
एक सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने देश की राजधानी दिल्ली से भ्रष्टाचार को समाप्त करने की शुरुआत की है। इसी तरह सभी राज्यों को भी ऐसे क्षेत्र से भ्रष्टाचार को समाप्त करना चाहिए, जहां से पूरे प्रदेश का शासन चलता है। इस मौके पर प्रदेश के चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत, भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष नरेश बंसल, उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला, मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक गणेश जोशी, खजानदास, सहदेव सिंह पुंडीर, अनिल गोयल, मीडिया प्रवक्ता देवेंद्र भसीन आदि मौजूद थे।