मैथ्स ओलंपियाड में २९ छात्र सम्मानित

रुड़की/देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। इंडियन वूमेन सांइटिस्ट एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य डॉ.विजया अग्रवाल की स्मृति में विजया अग्रवाल मैमोरियल मैथ्स ओलंपियाड २०२० का पुरस्कार समारोह का आयोजन आईआईटी के बॉयोटेक्नालॉजी विभाग में आयोजित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि डा.सिद्र्धाथ पांडेय, एस्ट्रोबायोलोजिस्ट और एयरोस्पेस वैज्ञानिक ने बच्चों के पुरस्कार देते हुए कहा कि किसी भी ओलम्प्यिाड में प्रतिभाग करना ही बच्चों में विश्वास उत्पन्न करता है। समारोह में मुख्य अतिथि डॉ.आरसी अग्रवाल ने सभी विजेता छात्रों को मेडल प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी २९ छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। ओलम्पियाड की हरिद्वार कोर्डिनेटर मणिका सारस्वत ने बताया कि इस वर्ष मेथ्स ओलम्पियाड में रुडकी के 21 और हरिद्वार के 14 स्कूलों को शामिल किया गया है। समारोह में चार छात्रों को प्रथम पुरस्कार के रूप में तीन हजार दियसा गया।
पुरस्कार पाने वाले छात्रो में आदया अग्रवाल(कक्षा 6 डीपीएस रानीपुर हरिद्वार), दिव्यम (कक्षा 7 डीपीएस रुड़की) संभव सिंघल(कक्षा 8 मोंटफोर्ट रुड़की) रौनक घोष(कक्षा 9 मोंटफोर्ट रुड़की) शामिल थे। द्वितीय पुरस्कार दो हजार रुपये का दिया गया। तृतीय पुरस्कार १५ रुपये का दिया गया। यह पुरस्कार छह छात्रों को दिया गया। समारोह में 15 सांत्वना पुरस्कार सहित कुल 29 पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर डा. रमा मेहता, इंडियन वूमेन सांइंटिस्ट एसोसियेशन की अध्यक्ष डा. इन्दू महरोत्रा, मणिका सारस्वत, नीता मित्तल, किरण हांडा, एकता पंवार, मिनी नामदेव, माया नायर, स्नेहलता, आशा चंद्रा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *