देहरादून। मसूरी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को न केवल मॉर्निग वाक किया, अपितु उन्होंने केन्द्रीय विद्यालय के छात्रों व लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी के प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ योगाभ्यास भी किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री बालवाड़ी के नन्हें-मुन्ने बच्चों से भी मिले।
विदित हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे के तहत बीरवार को मसूरी पहुंचे थे। दौरे के पहले दिन वह लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी (एलबीएसएनएए) में सर्वोच्च प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों से रूबरू हुए थे। साथ ही सांस्कृतिक संध्या का लुत्फ उठाया। दौरे के दूसरे व अंतिम दिन शुक्रवार को सुबह करीब 05.50 बजे पीएम मोदी कालिंदी गेस्ट हाउस से एलबीएसएनएए के मुख्य गेट होते हुए कंपनी गार्डन रोड पर एक किमी तक मॉर्निंग वॉक पर निकले। करीब छह बजे उन्होंने एलबीएसएनएए के डायरेक्टर्स लाउंज में केंद्रीय विद्यालय के स्टूडेंट एवं ट्रेनी ऑफिसर्स के साथ योगाभ्यास किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री बालवाड़ी के नन्हें-मुन्ने बच्चों से भी मिले। उन्होंने हैप्पी वैली गैलरी म्युजियम का मुआयना भी किया। बताया जाता है कि अकादमी के संपूर्णानंद ऑडिटोरियम में प्रशिक्षु अधिकारियों की ओर से चुने हुए निबंधों का प्रस्तुतीकरण प्रधानमंत्री के समक्ष किया गया।