मोदी सरकार के चार साल पूरा होने का जश्न 27 से

देहरादून। मोदी सरकार के चार साल पूरा होने का जश्न भारतीय जनता पार्टी सिलसिलेवार तरीके से मनाएगी। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपानीत सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर पूरे देश के समान उत्तराखंड में भी आयोजन किए जाएंगे। केंद्र स्तर पर ये आयोजन 26 मई से शुरु होने के बाद राज्यों में 27 मई से यह अभियान प्रारंभ हो जाएगा जो 11 जून तक चलेगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र में भाजपानीत सरकार के चार वर्ष 26 मई को पूरे हो रहे हैं। केंद्र सरकार की शानदार उपलब्धियों से परिपूर्ण चार वर्ष पूरे होने पर भाजपा द्वारा पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से केंद्र सरकार की उपलबियों व योजनाओं को समाज के सभी वर्गो तक पहुंचाया जाएगा व उनके बारे में अवगत कराया जाएगा। इसके अंतर्गत विशेष संपर्क अभियान, समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों से सीमा संपर्क, बुद्धिजीवी सम्मेलन, लाभार्थी सम्मेलन, समरसता संपर्क, ग्राम सभा आयोजन, बूथ संपर्क अभियान, वरिष्ठ नागरिकों से सम्पर्क, बाइक रैली, पत्रकार सम्मेलन आदि का आयोजन होगा । अजय भट्ट ने बताया की राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किए जा रहे इस अभियान के अनुरूप उत्तराखंड में भी ये आयोजन किए जाएँगे । उत्तराखंड में विभिन्न स्थानों पर इन कार्यक्रमों की शुरुआत 27 मई से की जा रही है किंतु थराली विधान सभा उपचुनाव जो 28 मई को होना है को ध्यान में रखते हुए प्रदेश स्तरीय आयोजनों का निधरारण उसके अनुरूप किया जा रहा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि सम्पर्क अभियान में केंद्र व प्रदेश सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी व राष्ट्रीय परिषद के सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी विभिन्न निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधि जिलाध्यक्ष भाग लेंगे व अन्य कार्यक्रमों को लेकर अलग अलग जिम्मेदारियां निर्धारित की जायेंगी। उन्होंने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 मई को ओडिशा में जन सभा को संबोधित करेंगे और इसी दिन भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भाजपा केंद्रीय कार्यालय पर पत्रकार वार्ता करेंगें । इसके बाद 27 मई से पूरे देश में यह अभियान प्रारम्भ हो जाएगा जो 11 जून तक चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *