मोदी सरकार ने किया कैबिनेट कमेटियों का गठन, देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली। केन्द्र की मोदी सरकार ने 8 कैबिनेट कमेटियों का गठन कर दिया है। खास बात है कि सभी 8 कमेटियों में अमित शाह को जगह दी गयी है।
दूसरी बार सरकार बनने के बाद PM नरेंद्र मोदी ने जिन समितियों की घोषणा की, उनमें मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) भी शामिल है जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री करेंगे और शाह दूसरे सदस्य के तौर पर शामिल हैं। सरकार ने आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए निवेश और विकास पर और बेरोजगारी से निपटने के लिए रोजगार और कौशल विकास पर कमेटियों गठित की है। जिन समितियों की घोषणा की गई उनमें…
1- अप्वाइंटमेंट कमेटी ऑफ द कैबिनेट मेंबर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह।
2- कैबिनेट कमेटी ऑन अकोमडेशन – गृह मंत्री अमित शाह, रोड ट्रांसपोर्ट हाईवे मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रेल मंत्री पीयूष गोयल के पास रहेगा। इसके अलावा इस कमेटी में विशेष तौर पर जितेंद्र सिंह और शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी को भी शामिल किया गया है।
3- कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, डीवी सदानंद गौड़, निर्मला सीतारमण, नरेंद्र सिंह तोमर, रवि शंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर बादल, डॉ एस जयशंकर, पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान हैं।
4- कैबिनेट कमेटी ऑन पार्लियामेंट अफेयर्स – इस कमेटी में अमित शाह, निर्मला सीतारमण, रामविलास पासवान, नरेंद्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, थावर चंद गहलोत, प्रकाश जावड़ेकर और प्रहलाद जोशी को जगह दिया गया है। कमेटी में विशेष तौर पर अर्जुन राम मेघवाल और वी मुरलीधरन को भी शामिल किया गया है।
5- कैबिनेट कमेटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर्स – कैबिनेट कमेटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण, रामविलास पासवान, नरेंद्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, हरसिमरत कौर बादल, डॉ हर्षवर्धन, पीयूष गोयल, अरविंद सावंत और प्रहलाद जोशी को शामिल किया गया है।
6- कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी – कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी में पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर हैं।
7- कैबिनेट कमेटी ऑन इनवेस्टमेंट एण्ड ग्रोथ –  कैबिनेट कमेटी ऑन इनवेस्टमेंट एण्ड ग्रोथ में पीएम मोदी के अलावा जिन मंत्रियों को जगह दी गई है उनमें अमित शाह, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल शामिल हैं।
8- कैबिनेट कमेटी ऑन इम्पलॉयमेंट एण्ड स्किल डेवलेपमेंट – पीएम मोदी की हत्वकांक्षी योजना और रोजगार दिलाने के लिए बनाई गई कमेटी में कैबिनेट कमेटी ऑन इम्पलॉयमेंट एण्ड स्किल डेवलेपमेंट में प्रधानमंत्री के अलावा अमित शाह, निर्मला सीतारमण, नरेंद्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल, रमेश पोखरियाल, धर्मेंद्र प्रधान, महेंद्र नाथ पांडे, संतोष कुमार गंगवार और हरदीप सिंह पुरी हैं। इसमें खास तौर पर नितिन गडकरी, हरसिमरत कौर बादल, स्मृति ईरानी और प्रहलाद सिंह पटेल को शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *