देहरादून। BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने मोदी सरकार की चार साल की उपलब्धियां गिनाई। शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में गौरव भाटिया ने कहा कि मोदी सरकार ने साफ नीयत-सही विकास का नारा साकार किया है। 48 महीने में मोदी सरकार ने वह काम किया है जो कि 48 साल में कांग्रेस नहीं कर पाई। उन्होंने दावा किया कि देश की विकास दर 7.4 फीसद पर है तथा विदेशी मुद्रा भंडार 420 अरब डॉलर पहुंच गया है। इस समय महंगाई सबसे निचले स्तर पर है । यूपीए के समय में जहां मुद्रास्फीति 11 फीसद थी वहीं मौजूदा सरकार के समय में 3 से 4 फीसद ही रही है। विदेशों में भारत का सम्मान बढ़ा है। तीन करोड़ 80 लाख महिलाओं को उज्जवला योजना के तहत गैस सिलिंडर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि बच्चियों के साथ यौन हिंसा करने वालों के लिए केंद्र सरकार फांसी की सजा के प्राविधान के लिए अध्यादेश लाई। मुद्रा योजना के तहत 12 करोड़ बेरोजगारों को लाभ मिला है। सरकार दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के विचार को ही साकार कर रही है। उन्होंने दावा किया कि अब हर घर में बिजली पहुंच गई है। आजादी के बाद से बिजली कनेक्शन से वंचित 18-19 हजार गांव भी रोशन हो गए हैं। स्वच्छ भारत अभियान के तहत उच्च गुणवत्ता के सवा सात करो़ड़ शौचालय बने हैं और गरीबों के लिए एक करोड़ घर बनाए गए हैं। डीबीटी के तहत विभिन्न योजनाओं के तहत 90 हजार करोड़ रुपये सीधे लाभार्थियों के खाते में पहुंच रहे हैं। रोजगार सृजन न होने के सवाल पर उन्होंने सीधे जवाब न देते हुए कहा कि कहा कि ईपीएफओ के आंकड़ों के मुताबिक 31 लाख ईपीएफ खाते बढ़े हैं, यानी रोजगार बढ़ा है। भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई न होने और यूपीए पर पुराने घोटाले के् आरोप साबित न होने पर उन्होंने कहा कि सरकार ने तीन लाख मुखौटा कंपनियां बंद कीं। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता से जब उत्तराखंड सांसदों के आदर्श गांवों की स्थिति बताते हुए सवाल किया गया कि अब तक इन गांवों की तस्वीर नहीं बदली तो उन्होंने कहा कि हो सकता है कुछ जगह स्थिति न बदली हो लेकिन बाकी जगह विकास हुआ है।