देहरादून। कारगी क्षेत्र में मोबाइल लूट का मामला प्रकाश में आया है। स्थानीय निवासी ने लूट की घटना की सूचना पुलिस को दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने विद्या विहार फेस-2 में रहने वाले पवन गुप्ता का मोबाइल फोन छीन लिया। वादी ने बताया कि वह कारगी रोड से गुजर रहे थे कि कि बदमाशों ने हाथ से मोबाइल फो छीन लिया। बदमाश बाइक पर सवार थे तथा बाइक पर पीछे बैठे युवक ने झपट्टा मारकर घटना को अंजाम दिया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों से शोर मचा कर बाइक सवार बदमाशों को पकड़न का प्रयास किया मगर बदमाश भागने में सफल रहे।