देहरादून। उत्तराखंड में आने वाले तीन दिन मौसम का मिजाज बदला-बदला रहेगा। मौसम विभाग ने देहरादून समेत पर्वतीय और कुमांऊ क्षेत्र के कुछ जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश तथा कहीं ओलावृष्टि व झक्कड़ की चेतावनी दी है। वहीं रविवार को देहरादून में गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है। रविवार से लेकर मंगलवार तक देहरादून सहित टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, चमोली, अल्मोड़ा, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों के लिए चेतावनी जारी की है। इसमें कहा गया है कि इन जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि या झक्कड़ की संभावना है।