देहरादून। मौसम विभाग का दावा पूरी तरह से सही साबित हुआ। मंगलवार को दोपहर बाद देहरादून और आसपास के इलाकों में मौसम में अचानक बदलाव हुआ। सुबह से निकली चटख धूप के बाद आसमान में बादल छा गए और ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी। इसके बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई। जिससे एक बार फिर ठंड की वापसी हो गई। मौसम में अचानक हुए परिवर्तन का पर्वतीय और मैदानी इलाकों में बारिश से ठंड का दौर लौटेगा।