देहरादून। सुबह व रात को चल रही सर्द हवाएं तन-मन को चीर रही हैं। पहाड़ हो या फिर मैदान सभी जगह ठंड से लोगों की कंपकपी छूट रही है। अगले 72 घंटे तक मौसम का मिजाज कमोबेश ऐसा ही बना रहेगा। इस दौरान शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शनिवार को पर्वतीय क्षेत्रों में आसमान आमतौर पर साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे। अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर पाला पड़ने से पारे का स्तर और नीचे लुढ़क सकता है। इसका असर निचले इलाकों में भी रहेगा। दोपहर की अपेक्षा सुबह व शाम को ठंड का ज्यादा असर रहेगा।राजधानी देहरादून व आसपास के मैदानी इलाकों में भी आसमान आमतौर पर साफ रहने से लेकर आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे। सुबह व शाम को कड़ाके की ठिठुरन बनी रहेगी। इतना जरूर कि दोपहर को गुनगुनी धूप खिलने से लोगों को ठंड से कुछ निजात मिलेगी।