मैदानी इलाकों में तेज आंधी आने की कही बात
देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। उत्तराखंड में मौसम के मिजाज में बदलाव की संभावना कम नजर आ रही है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के पांच जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की बात कही है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में 60 से 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना जतायी है।
मई माह आधा चला गया और गर्मी का अभी तक लोगों को अहसास तक नहीं हो सका है। पिछले एक सप्ताह से मौसम लगातार पल.पल बदल रहा है। मौसम के बदलते मिजाज के बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश, ओलावृष्टि व आंधी आने की संभावना जतायी है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में जोरदार बारिश हो सकती है। इसके साथ ही कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि की भी आशंका है। जबकि देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में आंधी चल सकती है। उन्होंने 60 से 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चलने की संभावना जतायी है।