देहरादून। प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर बुधवार को दक्षिण-पश्चिम मानसून ने दस्तक दे दी है। प्रदेश के अन्य स्थानों पर अगले 48 घंटे तक मानसून पहुंचने की संभावना है। मानसून आगमन के पहले दिन उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग आदि पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं बारिश की हल्की बौछार पड़ी। जबकि राजधानी व आसपास के मैदानी इलाकों समेत अन्य जगह आसमान में बादल छाये रहे। हालांकि बुधवार रात करीब 10 बजे से देहरादून में झमाझम बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया। बृहस्पतिवार को कहीं-कहीं विशेषकर कुमाऊं क्षेत्र में अपेक्षाकृत भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो-तीन दिन में मानसून के मेघ झमाझम बरस सकते हैं। राजधानी व आसपास के मैदानी इलाकों में भी आसमान में आमतौर पर बादल छाये रहेंगे। बाद में बारिश की बौछार भी पड़ सकती है।