देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। उत्तराखंड में चढ़ते पारे के बीच आने वाले दिनों में जनमानस को थोड़ी राहत राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने 10 मई देर शाम से प्रदेश में तेज आंधी-तूफान के साथ ही बारिश की संभावना जतायी है।
उत्तराखंड में चढ़ते पारे ने न केवल मैदान क्षेत्रों, अपितु पहाड़ों तक आम जनमानस की बेचैनी को बढ़ाकर रख दिया है। चढ़ते पारे के बीच आने वाले दिनों में जनता को थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 10 मई देर शाम से 11 मई तक प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों मे तेज आंधी तूफान के साथ बारिश हो सकती है। इससे पारे की रफ्तार पर भी अंकुश लगेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 10 मई शाम के बाद अगले 24 घंटे तक पहाड़ी क्षेत्रों में कही-कही 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से न केवल हवाएं चल सकती है, अपितु बारिश होने की भी संभावना है। जिससे पारे मे कमी दर्ज होने की उम्मीद है।