देहरादून। मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए अगले 48 घंटे के दौरान बारिश के साथ ही ओलावृष्टि की आशंका जतायी है। उधर मौसम विभाग के अलर्ट के बाद शासन की ओर से भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये है।
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज फिर बदलने वाला है। मौसम विभाग ने प्रदेश के लगभग सभी क्षेत्रों में बारिश और पहाड़ी जिलों में अगले 48 घंटों के दौरान ओले गिरने का अनुमान जताया है। मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश के लगभग सभी क्षेत्रों में बारिश के साथ ही टिहरी, उत्तरकाशी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत के कुछ स्थानों पर ओले गिरने की संभावना है।उधर मौसम विभाग के अलर्ट के बाद शासन की ओर से भी प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों व अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये है।