देहरादून(गढ़वाल का विकास न्यूज)। मतदान के दिन उत्तराखंड में मौसम ने भले साथ दिया हो, लेकिन मौसम के तेवरों में फिलहाल बदलाव की गुजाइंश कम ही नजर आ रही है। मौसम विभाग ने पांच पहाड़ी जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक इन जिलों में बारिश के साथ ही ओलावृष्टि हो सकती है। इसके अलावा उच्च हिमालयी क्षेत्रांे में भी बारिश की संभावना जतायी है।
उत्तराखंड में मतदान के दिन भले मौसम ने साथ दिया हो, लेकिन मौसम के तेवरों में फिलहाल बदलाव की गुंजाइश कम ही नजर आ रही है। इस बाबत मौसम विभाग ने पांच पहाड़ी जिलों के लिए अलर्ट जारी करते हुए बारिश और ओलावृष्टि की आश्ंाका जतायी है। विभाग के मुताबिक अगले चौबीस घंटे में प्रदेश में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बारिश के साथ ओले गिरने की आशंका है। साथ ही बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी होने की भी संभावना है। राज्य मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि स्थानीय कारकों के कारण उत्तराखंड में मौसम के मिजाज में बदलाव आ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पांच पर्वतीय जिलों में शुक्रवार सायं से अगले 24 घंटों के दौरान बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं।उन्होंने चार धाम सहित उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी की बात भी कही है।