देहरादून। जी हां उत्तराखंड का मौसम एक बार फिर बदलने जा रहा है। मौसम विभाग की ओर से दो दिनों में बारिश की चेतावनी के साथ ही बर्फबारी से ठंड के कहर बरपाने की बात कही गयी है। सोमवार पांच फरवरी से मौसम में बदलाव होने लगेगा।
प्रदेश में दिसंबर के बाद से अब तक बारिश नहीं हुई है। विंटर सीजन में एक-दो दिन बादल जरूर छाए लेकिन केवल बूंदाबांदी भर हुई। 23 से 25 जनवरी के बीच राजधानी दून में थोड़ी बारिश हुई है। उसके बावजूद इस सीजन में अभी तक एक तिहाई बारिश भी नहीं हुई है। अब मौसम विभाग ने फिर से बारिश की चेतावनी जारी की है। राजधानी दून समेत आस-पास के क्षेत्रों में 9 और 10 को बारिश हो सकती है। सोमवार पांच फरवरी से मौसम में बदलाव होने लगेगा। अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है।
मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार पांच फरवरी को बादल छाए रहेंगे। हालांकि इस दिन बारिश होने की संभावना बेहद कम है। छह से आठ फरवरी के दौरान भी हल्के बादल छाए रह सकते हैं। नौ फरवरी को हल्की बारिश होगी। वहीं, 10 फरवरी को भी बारिश होगी। विभाग के अनुसार दो दिनों के दौरान ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी भी होने की संभावना है।