देहरादून (गढ़वाल का विकास न्यूज)। उत्तराखंड में अगले कुछ दिन ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिन प्रदेश भर में मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है।
सोमवार की सुबह से ही पहाड़ी क्षेत्रों में फिर हुई बारिश और बर्फबारी से ठंडक बढ़ गई है। इधर मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार से प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी में तेजी आएगी। पहाड़ के कुछ ऊंचे क्षेत्रों में मंगलवार को भी भारी बर्फबारी हो सकती है। 8 जनवरी को अधिकतर जगह मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। 1800-2000 मीटर से 2500 मीटर तक की ऊंचाई में 8 जनवरी को 1 से 2 फीट तक बर्फबारी हो सकती है। मसूरी, नैनीताल में भी बर्फबारी की संभावना है। इस कारण मसूरी, धनोल्टी, चकराता, नैनीताल, मुक्तेश्वर आदि पर्यटक स्थलों पर सड़कें बंद हो सकती हैं। इसलिए प्रशासन को भी विशेष ध्यान रखना होगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्रशासन को भी बुलेटिन भेजा गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मैदानी क्षेत्रों में कुछ जगह 7 जनवरी की रात से बारिश के साथ ओलावृष्टि शुरू होने की संभावना है, जबकि 8 जनवरी को यह काफी अधिक रहेगा। उन्होंने प्रदेश में 7 से 9 जनवरी तक शीत दिवस की चेतावनी जारी की है। खासकर 9 जनवरी को सबसे अधिक ठंडा रहने की चेतावनी जारी की है।