देहरादून। एकाध दिन की मामूली राहत के बाद आसमान से आफत के मेघ फिर बरसने लगे हैं। इसकी शुरुआत शुक्रवार से हो भी गई। बारिश के लिहाज से आने वाले आगामी तीन दिन भारी साबित हो सकते हैं। इस दौरान देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर, चंपावत व पिथौरागढ़ जनपद में कुछ स्थानों पर अपेक्षाकृत भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश होने की भी संभावना है। बारिश व भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में खास सतर्कता बरती जानी चाहिए। शासन स्तर से भी इस बावत संबधित जनपदों के अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी किये गये हैं। इसी तरह राजधानी देहरादून व आसपास के मैदानी क्षेत्रों में भी शाम को कहीं-कहीं तेज बारिश होने के भी आसार हैं।