देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बुधवार और बृहस्पतिवार को कहीं- कहीं भारी बारिश की चेतावनी दी है। अन्य स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। देहरादून में भी इस दौरान कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना है। प्रदेश में बारिश का कहर जारी है। चमोली के बाद यमुनोत्री में बीते रोज बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है। यमुना उफान पर है। देहरादून में मंगलवार को अलग-अलग समय पर बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक 18-19 जुलाई को प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है जबकि देहरादून में दोपहर बाद गर्ज के साथ बारिश होने की संभावना है।