CM ने किया लोक संस्कृति के म्यूरल्स का लोकार्पण
देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को एमडीडीए द्वारा सचिवालय परिसर की बाहरी दिवार पर निर्मित उत्तराखण्ड की लोक संस्कृति के म्यूरल्स का लोकार्पण व अवलोकन किया। सचिवालय परिसर की बाहरी दिवार पर बनाये गये म्यूरल्स में राज्य के विभिन्न स्थानों की लोक संस्कृति की झलकियां है। इस अवसर पर एमडीडीए के वीसी श्री आशीष श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।