यूएस कार्निवाल : चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

रूद्रपुर। यूएस नगर स्प्रिंग कार्निवाल के तहत आज स्पोर्टस स्टेडियम रूद्रपुर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में जनपद के 200 से अधिक छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता 06 वर्ष से 13 वर्ष व 14 वर्ष से 20 वर्ष आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं हेतु आयोजित की गई।
चित्रकला प्रतियोगिता में बेटी बचाओं, बेटी पढाओं, पर्यावरण संरक्षण, मतदान की महत्ता आदि विषयों पर आयोजित की गयी। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा बढ चढ कर भाग लिया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में बिडला कालेज के डा0 गिरीश चन्द्र शर्मा,ज्ञानाक्षी विद्यालय की प्रतिमा व गीता महर को प्रतियोगिता हेतु जज नियुक्त किया गया था। 06-13 आयु वर्ग में जेसीज पब्लिक स्कूल की अंशिका पाल ने प्रथम,जेसीज पब्लिक स्कूल के अभिषेक पाल ने द्वितीय व ग्रीन वल्र्ड पब्लिक स्कूल के स्पर्श गर्ग द्वारा तृृतीय स्थान प्राप्त किया गया। इसी तरह 14-20 वर्ष आयु वर्ग में जेसीज पब्लिक स्कूल की पूजा सिंह ने प्रथम स्थान,गुरूनानक बालिका इण्टर कालेज की हर्षप्रीत कौर द्वारा द्वितीय व जया हलदार द्वारा तृृतीय स्थान प्राप्त किया गया।
जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल ने बताया छात्र-छात्राओं में वाॅल पेन्टिगं के प्रति रूचि उत्पन्न करने व लोगों में पेन्टिंग के माध्यम से अच्छे संदेश पहुंचाने हेतु 18 फरवरी को कलक्टेªट,पुरानी तहसील व रेलवे स्टेशन के बाउन्ड्रीवाल की दीवारों में वाॅल पेन्टिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई है। इस प्रतियोगिता के अवसर पर जिला अल्प बचत अधिकारी पल्लवी बिष्ट, डिप्टी सीवीओ पूजा पाण्डे, एआरटीओ पूजा नयाल, उप शिक्षा अधिकारी डा0 गूंजन अमरोही व रवि मेहता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *