यूएस कार्निवाल 16 से, DM ने दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

रूद्रपुर। जनपद उधमसिंह नगर मे पर्यटन को बढावा दिये जाने तथा यहां की संस्कृति, लोक कला, हस्त शिल्प को एक नई पहचान देने, गायन, नृत्य, वाॅल पेंटिग, ड्राईग आदि मे छिपी प्रतिभाओ को मंच देने के साथ ही 13-डिस्ट्रिक 13-डेस्टिेनेशन के अन्तर्गज जनपद के हरिपुरा बौर जलाशय को पर्यटन की दृष्टि से वाटर स्पोर्टस हेतु जोडने के लिए स्पोर्टस स्टेडियम रूद्रपर व हरिपुरा बौर जलाशय मे 16 से 20 फरवरी तक यूएस कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है।
16 से प्रारम्भ होने वाले कार्निवाल को देखते हुए जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल द्वारा आज रूद्रपुर स्टेडियम मे अधिकारियो की बैठक लेकर कार्निवाल के सम्बन्ध मे आवश्यक दिशा-निर्देश दिये साथ ही जिलाधिकारी द्वारा स्टेडियम मे बन रहे स्टेज, कार्निवाल ग्राम, बैठने की व्यवस्था, पार्किंग, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, शौचालय आदि व्यवस्थाओ का जायजा लिया। कार्निवाल के सफल आयोजन हेतु जनपद मे कोर समिति, संस्कृति समिति, सरस मेला समिति, खान-पान समिति, फ्रंट स्टेज समिति, स्वागत समिति, आमंत्रण समिति, बैक स्टेज समिति, सुरक्षा एवं परिवहन समिति, एरो स्पोर्टस समिति, वित्त समिति, प्रोटो एवं लोजोस्टिक समिति, इन्वेस्टर समिति, प्रचार-प्रसार एवं आमंत्रण समिति, मेला क्षेत्र व्यवस्था, चिकित्सा समिति व आवास समिति बनाई गई है।
जिलाधिकारी ने कहा कार्निवाल के सफल सम्पादन हेतु हर समिति दूसरी समिति के साथ समन्वय बनाकर कार्य करे। जिलाधिकारी ने बताया कार्निवाल स्थल मे लोगो के आयुष्मान कार्ड भी बनाये जायेंगे। सरस मेले मे कार्निवाल ग्राम के अन्तर्गत 120 से अधिक स्वयं सहायता समूह अपने स्टाल लगायेंगे साथ ही खादी ग्रामोद्योग द्वारा भी विभिन्न स्टाल लगाये जायेंगे। कार्निवाल मे उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर, हिमांचल प्रदेश, कर्नाटक आदि प्रदेशो के स्वयं सहायता समूह भाग लेंगे ताकि स्वयं सहायता समूहो द्वारा उत्पादित सामान को बाजार मिल सके।
जिलाधिकारी ने बताया कल कार्निवाल के प्रथम दिन प्रातः 09 से 11 बजे तक कल्चर परेड, हरिपुरा बौर जलाशय मे 10 से 04 बजे तक वाटर स्पोर्टस, 11 बजे स्कूलो मे चिल्ड्रन फिल्म फेस्टिवल, होटल रेडिसन मे 04 बजे से बायर-सेलर इन्वेस्टर मीट, कार्निवाल विलेज मे 11 से 01 बजे तक शुभारम्भ सेरेमनी, 01 बजे फ्लावर शो, फोटोग्राफी, सांय 03 से 05 बजे तक डांसिग स्टार फाईनल, 06.30 से 07 बजे तक मंगल गायन/जागर, 07 से 08 उत्तराखण्ड लोक नृत्य तथा सांय 08 बजे नूरन सिस्टर द्वारा सूफी नाईट का आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिन्दरजीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल, मुख्य कोषाधिकारी भूपेन्द्र प्रसाद काण्डपाल सहित कोर कमेटी के नोडल अधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *