देहरादून। भाजपा के ही विधायकों, पार्षदों, प्रधानों व वीडीसी मेंबरों का जबरदस्त विरोध झेलने के बाद भी त्रिवेंद्र कैबिनेट ने बुधवार को देहरादून नगर निगम के विस्तार को हरी झंडी दे दी है।
नगर निगम में जिन गांवों को जोड़ा गया है, उनमें खाला गांव, भंडार गांव, डोम गांव, कुठाल गांव, बगराल गांव, किरसाली, किरसाली-2, दानियो का डांडा, मक्कावाला, सिनौला, मालसी, जोहड़ी, चालंग, तरला नागल, गुजराड़ा मानसिंह, डांडा धोरण, डांडा खुदानेवाला, डांडा लखौंड मयचक शामिल हैं। इसके अलावा डांडा नूरीवाला, आमवाला तरला, आमवाला उपरला, आमवाला मझला, आमवाला करनपुर, ननुरखेड़ा, सौधोवाली मानसिंह, लाडपुर, नत्थनपुर, माजरीमाफी, मोहकमपुर खुर्द, मोहकमपुर कला भी इसमें शामिल कर लिये गये हैं। इसी तरह हरीपुर, नवादा, बदरीपुर, रायपुर व रायपुर चक, हटवाल गांव, नागल हटनाला, सौंधीवाली धोरण, सुंदरवाला, आरकेडियाग्रांट, हरभजवाला, हर्रावाला, मेहूवाला माफी, मियांवाला, पित्थूवाला, सेवलांकला, चंद्रबनी ग्रांट, चंद्रबनी खालसा, मोहब्बेवाला, आशा रोड़ी, भारूवाला, सेवला खुर्द, बंजारावाला माफी, मोथरोवाला, चकतुनवाला, कुआंवाला, नकरौंदा, बालावाला, नथुवावाला, कालागांव को नगर निगम में शामिल करने के लिए मंत्रिमंडल ने हरी झंडी दे दी है। इन सभी गांवों को नगर निगम में मिलाने के बाद नगर निगम के क्षेत्रफल में 12071.708 हेक्टेयर भूमि बढ़ जाएगी।